RAJASTHAN

संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने सालावास उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

jodhpur

जोधपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को उप जिला अस्पताल सालावास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जनरल ओपीडी, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर कॉम्पलेक्स, इंजेक्शन एवं ड्रेसिंग कक्ष,ईसीजी कक्ष, एनसीडी क्लिनिक, पुरूष वार्ड,महिला वार्ड, डायलिसिस यूनिट, शिशु रोग वार्ड, जनाना वार्ड, एक्स-रे एवं सोनाग्राफी कक्ष, लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, पंजीकरण रजिस्टर एवं दवाओं के स्टॉक का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कृत संकल्पित होकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा प्रत्येक क्षेत्रवासी को स्वास्थ्य सेवाएं की निर्बाध एवं समुचित उपलब्धता सुनिश्चित हो इसलिए समय-समय पर चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। पटेल ने बीसीएमओ को क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, आवश्यक सामग्री एवं शुद्ध पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान हरियालो राजस्थान के तहत अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर अस्पताल परिसर को हरित परिसर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश :

संसदीय कार्य मंत्री ने अभियान चलाकर अस्पताल परिसर एवं सभी वार्ड्स में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में समय पर उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं। उन्होंने अस्पताल परिसर में पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों के अवलोकन के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा मिल रही नि:शुल्क दवा, निशुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान सालावास सरपंच ओमाराम पटेल, बीसीएमओ डॉ. विरन्ची आचार्य, उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. किशोर चौधरी, हजारी सिंह गहलोत, कुपाराम, नरेश गहलोत, श्रवण पटेल, छोटूसिंह राठौड़ सहित चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top