
पौड़ी गढ़वाल, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार को देर शाम तक जारी रही। जिला पंचायत सदस्य की ग्वाड़ सीट से बीजेपी को कड़ी हार का सामना करना पड़ा। यहां बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संपंत सिंह रावत जो शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के बेहद करीबी हैं को कांग्रेस के प्रत्याशी चैत सिंह रावत ने एकतरफा हरा दिया।
संपंत सिंह को 1600 तो कांग्रेस के चैत सिंह को 2473 वोट मिले। संपंत सिंह रावत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे लेकिन चैत सिंह रावत ने उनको एकतरफा हरा दिया। खबर लिखे जाने तक जिला पंचायत सदस्य की टीला से निर्दलीय शिवचरण नौड़ियाल, नौड़ी सीट से कांग्रेस की सीमा चमोली, भादसी सीट से गीता पयाल, खिर्सू ब्लाक की सिंगोरी सीट से कांग्रेस के चंद्रभानु ने जीत दर्ज की। देर शाम तक अधिकांश जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर गिनती जारी रही। देर रात ही सभी जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम आने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
