Jharkhand

मोर्चा ने अनुसूचित जातियों पर हिंसा पर की अंकुश लगाने की मांग

राज्‍यपाल को ज्ञापन देते मोर्चा के सदस्‍य

रांची, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष किशुन कुमार दास ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर राज्य में अनुसूचित जाति समाज पर हो रही हिंसा पर अंकुश लगाने को लेकर मांग-पत्र सौंपा।

इस दौरान उन्होंने समाज की समस्याओं को लेकर कई सुझाव और मांगें रखी।

ज्ञापन के जरिए मोर्चा ने जो मांगें की उनमें राज्य में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की जल्द नियुक्ति करने, अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम का गठन करने, अनुसूचित जाति समाज के लिए परामर्शदात्री परिषद का गठन करने, रांची नगर निगम में महापौर पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने, राज्य के प्रत्येक जिले में अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण करने और अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग और देना शामिल है।

इस मौके पर भाजपा के चतरा जिला मुखिया संघ अध्यक्ष सह भाजपा नेता अरविंद सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रंजन पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज दास, प्रदेश मंत्री राजीव राजलाल, विनोद कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता संदीप कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top