Bihar

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज-1 और एस्केलेटर 45 दिनों के लिए बंद

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन

कटिहार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल द्वारा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज-1 की सीढ़ियों एवं एस्केलेटर को 01 अगस्त से आगामी 45 दिनों के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। यह निर्णय प्रस्तावित अराइवल-02 भवन की छत निर्माण कार्य को संपन्न करने हेतु लिया गया है।

वैकल्पिक मार्ग और निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि 01 अगस्त से 14 सितंबर तक निर्माण कार्य चलेगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में फुट ओवर ब्रिज-2 और फुट ओवर ब्रिज-3 की सीढ़ियों और रैम्प का उपयोग किया जा सकता है। फुट ओवर ब्रिज-1 का उपयोग केवल बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए रैम्प के माध्यम से उपलब्ध रहेगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान पुराने ढांचे को हटाने, स्कैफोल्डिंग, शटरिंग, सरिया निर्माण और कास्टिंग जैसे कार्य किए जाएंगे। 01 से 12 अगस्त तक पुराने ढांचे का हटाना और स्कैफोल्डिंग कार्य होगा। 01 से 10 अगस्त तक शटरिंग कार्य होगा। 02 से 14 अगस्त तक सरिया निर्माण एवं बाइंडिंग होगा। 15 से 16 अगस्त को बीम और स्लैब की कास्टिंग होगी। 17 से 30 अगस्त तक बीम एवं स्लैब की देखभाल होगी। 17 से अगस्त 09 सितंबर तक साइड, स्लैब एवं बीम की शटरिंग हटाने का कार्य तथा14 सितंबर तक स्कैफोल्डिंग हटाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने कटिहार मंडल यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह परियोजना न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को अधिक सुगम, सुरक्षित एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top