HimachalPradesh

सीयू के 135 से अधिक विद्यार्थियों ने पास की जेआरएफ, नेट और पीएचडी की परीक्षा

कुलपति प्रो. एसपी बंसल।

धर्मशाला, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस बार यूजीसी परीक्षा में परचम लहराया है। सीयू के 135 से अधिक विद्यार्थियों ने यूजीसी की ओर से जून 2025 में आयोजित जेआरएफ, नेट और पीएचडी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें सबसे अधिक राजनीति विज्ञान विभाग के 22 विद्यार्थियों ने, समाजशास्त्र विभाग के 15, वाणिज्य विभाग के 14, अंग्रेजी विभाग के 13 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इस बार 50 से अधिक छात्राओं और 52 छात्रों ने बाजी मारी है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील कुमार और अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार सहित केंद्र के सभी संकाय सदस्यों ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top