HimachalPradesh

सीएम और डिप्टी सीएम ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

शिमला, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में पत्थर गिरने से हुई दुर्घटना में सेना के अधिकारियों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में जिला कांगड़ा के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप मनकोटिया और गुरदासपुर के लांस दफ़ादार दलजीत सिंह की शहादत हुई है और सेना के तीन अन्य अधिकारी घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप मनकोटिया और लांस दफ़ादार दलजीत सिंह को अपने कर्तव्यों के निर्वहन और देश के प्रति उनकी अमूल्य सेवा के लिए सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप मनकोटिया के परिवार के साथ है।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप मनकोटिया और लांस दफ़ादार दलजीत सिंह ने देश की सेवा में अपना जीवन बलिदान कर दिया।

उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top