-हिसार में सरकारी नौकरी के नाम पर 27.80 लाख की ठगी
हिसार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी के मामले में तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है, जिनमें बिजली निगम के दो कर्मचारी शामिल हैं।उप निरीक्षक वेदप्रकाश ने गुरुवार काे बताया कि इस संबंध में खरक पूनिया निवासी सुभाष चन्द्र ने बरवाला थाना में 10 जून शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार गांव का ही जयभगवान, जो बिजली निगम में एएलएम के पद पर कार्यरत है, ने तीन वर्ष पूर्व एसएससी, एमटीएस भर्ती और अन्य नौकरियों में नियुक्ति दिलवाने का झांसा देकर लगभग 27 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की।उन्होंने बताया कि जयभगवान ने सुभाष से दस्तावेज व पैसे लेकर कई बार दिल्ली बुलाया और अंततः एक फर्जी जॉइनिंग लेटर भी भेजा, जो जांच में नकली पाया गया। इस मामले में जयभगवान ने बिजली निगम में कार्यरत बरवाला की लक्ष्मी विहार कॉलोनी बरवाला निवासी विकास व एक अन्य बिहार के रांची जिला के तेंदुआ निवासी ओमप्रकाश से मिलवाया। उन्होंने भी सुभाष व उसकी पत्नी को जीडीएस भर्ती व खेल कोटे के नाम पर ठग लिया।उप निरीक्षक वेदप्रकाश ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने तीनाें आरोपिताें- बिजली निगम के एलडीसी विकास व एएलएम जयभगवान और बिहार के तेंदुआ निवासी ओमप्रकाश को रांची से गिरफ्तार कर लिया है। विकास और ओमप्रकाश को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि जयभगवान को आगामी कार्रवाई के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। आर्थिक अपराध शाखा की टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र, उप निरीक्षक राजबीर और उप निरीक्षक वेदप्रकाश सम्मिलित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
