
होजाई (असम), 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । होजाई जिले के डबका में विष्णु मंदिर में मांस रखे जाने के मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, डबका के सांगमाजी के विष्णु मंदिर के परिसर में बुधवार को प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ था। इससे क्षेत्रीय ग्रामीणाें आक्राेश फैल गया। पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारियाें और दंडाधिकारी ने माैके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मंदिर परिसर में गोमांस रखने वालाें की तलाश के एक अभियान चलाया। इस मामले में डबका पुलिस अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें महबूबुर रहमान, फरीज उद्दीन, खैरुल इस्लाम, कबीर उद्दीन, शफिकुल इस्लाम, साहाब उद्दीन और अब्दुर रहमान शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
