HimachalPradesh

प्रदर्शन के चलते निलंबित आठ जेबीटी शिक्षक तीन माह बाद बहाल

शिमला, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय के पुनर्गठन के खिलाफ प्रदर्शन करने पर निलंबित किए गए आठ जेबीटी शिक्षकों को आखिरकार तीन महीने बाद बहाल कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली द्वारा जारी आदेश में इन शिक्षकों का निलंबन तुरंत प्रभाव से रद्द करते हुए उन्हें अपनी पुरानी तैनाती वाली जगह पर ही ड्यूटी जॉइन करने को कहा गया है। बहाल किए गए शिक्षकों में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा शामिल हैं, जिनकी तैनाती शिमला जिला के ठियोग में थी। इनके अलावा जिला मंडी से राम सिंह राव और हेम राज, शिमला से प्रमोद कुमार चौहान, ऊना से सुनीता शर्मा, कांगड़ा से अनिल कुमार और संजय कुमार तथा सिरमौर से प्रताप ठाकुर शामिल हैं।

दरअसल 26 अप्रैल को राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में जेबीटी शिक्षकों ने निदेशालय के पुनर्गठन के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया था। उस समय शिक्षा सचिव ने साफ निर्देश दिए थे कि इस तरह का विरोध प्रदर्शन न किया जाए, लेकिन आदेशों की अनदेखी होने पर आठ शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। प्रदर्शन के दौरान सरकार और उच्च अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के भी आरोप लगे थे।

निलंबन के बाद शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा निदेशालय परिसर में करीब सवा माह तक क्रमिक अनशन भी किया था। आखिर में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्वयं आकर शिक्षकों से बातचीत की और अनशन समाप्त करवाया।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top