
मथुरा, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना सुरीर क्षेत्र अंतर्गत टैंटीगांव कस्बे में गुरुवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घरेलू कलह से परेशान एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को गोली मार दी। फिर खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पहुंची इलाका पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
टैंटीगांव कस्बे में रहने वाले सौदान सिंह का पिछले कई दिनों से अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ मनमुटाव चल रहा था। गुरुवार को विवाद इतना बढ़ गया कि सौदान ने गुस्से में आकर तमंचे से पत्नी के पेट में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा मौसम मौके पर पहुंचा। मौसम ने घायल मां को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच सौदान सिंह ने तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली चला दी। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया। उपचार के दौरान सौदान सिंह की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सुरीर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
(Udaipur Kiran) /महेश कुमार
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
