Uttar Pradesh

सीएम योगी चित्रकूट पहुंचे,तुलसी जन्म कुटीर मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोस्वामी तुलसीदास की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोस्वामी तुलसीदास की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए।

चित्रकूट, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां तुलसी जन्म कुटीर में गोस्वामी तुलसीदास की विधि विधान से वैदिक मंत्राेच्चार के बीच पूजा अर्चना की और उनकी रखी हस्तलिखित श्रीरामचरितमानस के दर्शन किए।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी तुलसी रिजॉर्ट में संत मोरारी बापू की ओर से आयोजित तुलसी साहित्य समागम में शामिल हुए। उन्होंने संत मोरारी बापू के अलावा जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य सहित मौजूद साधु संतों, धर्माचार्य और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री कृषि विज्ञान केंद्र गनीवा में गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का अनावरण किया।

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहे। राजापुर में प्रत्येक गली पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। पूरा बाजार सीएम के आगमन पर बंद रहा। वहीं तुलसी नगरी की गलियों में मुख्यमंत्री का लोगों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

सर्वप्रथम मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ भगवान श्रीराम की तपो भूमि चित्रकूट के तुलसी नगरी हेलीपेड स्थल पर आगमन पर जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल के अलावा जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर पुष्प भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री तुलसी जन्म कुटीर के लिए रवाना हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top