
कानपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । कानपुर मण्डल के औरैया में यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि की प्रवृत्ति को देखते हुए कानपुर जनपद में विभागीय टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी की जा रही है तथा संबंधित प्रशासनिक इकाइयों को भी सूचित कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की गई है। ऐसे में जनपद के लाेगाें काे घबराने की आवश्यकता नहीं है। विभाग की ओर से स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। यह जानकारी गुरुवार को अधिशासी अभियंता बाढ़ नियंत्रण मनोज सिंह ने दी।
गंगा नदी के जलस्तर की निगरानी एवं संभावित बाढ़ की रोकथाम के लिए जल आयोग एवं सिंचाई विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। वर्तमान में कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर सामान्य है तथा किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है। फिलहाल गंगा नदी के जलस्तर में किसी भी प्रकार की असामान्यता नहीं है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
कानपुर बैराज पर गेज स्तर अपस्ट्रीम 113.000 मीटर तथा डाउनस्ट्रीम 112.180 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। इस समय डिस्चार्ज 83,594 क्यूसेक दर्ज किया गया है, जो कि चेतावनी स्तर 114.000 मीटर तथा खतरे के स्तर 115.000 मीटर से काफी नीचे है। खतरे के स्तर पर अनुमानित डिस्चार्ज 5,44,373 क्यूसेक होता है।
शुक्लागंज गेज पर जलस्तर 110.470 मीटर है, जो चेतावनी स्तर 113.000 मीटर एवं खतरे के स्तर 114.000 मीटर से कम है।
हरिद्वार बैराज से 96,165 क्यूसेक तथा नरोरा बैराज से 62,053 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है।
यमुना के जलस्तर की हो रही है सतत निगरानी
आगे कहा, गंगा नदी के साथ-साथ यमुना नदी के जलस्तर की भी सतत निगरानी की जा रही है। वर्तमान में औरैय्या ज़िले में यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर पहुंच गया है, किंतु खतरे के स्तर से कुछ ही ऊपर है। स्थिति नियंत्रण में है तथा विभागीय टीमें पूरी तरह सतर्क हैं।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
