
हरिद्वार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । पथरी थाना पुलिस ने एक बाइक के साथ चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चार और बाइक बरामद की गई।
जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम झीवरहेडी निवासी मांगेराम पुत्र मोहरसिहं ने 28 जुलाई को अपनी बाइक चोरी के संबंध में ई-एफआईआर के माध्यम से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवगढ तिराहा पुल के पास से एक आरोपित अभिषेक उर्फ पीटर पुत्र सुरेश निवासी ताशीपुर, मंगलौर, हरिद्वार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित अभिषेक उर्फ पीटर ने बाइक चोरी की घटना को अपने साथी भोला पुत्र महिपाल के साथ मिलकर अंजाम देने की बात कबूली। इसके साथ ही दोनों ने मिलकर तीन अन्य बाइक चोरी करने की बात भी कही। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर तीन अन्य चोरी की बाइकें भी बरामद कर लीं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस आरोपित के साथी की तलाश में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
