HEADLINES

एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली में होम गार्ड्स के महानिदेशक आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को एक अगस्त से दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे संजय अरोड़ा का स्थान लेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को एक आदेश में कहा, “सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस एसबीके सिंह जो वर्तमान में होम गार्ड्स, दिल्ली के महानिदेशक के रूप में तैनात हैं, को 01 अगस्त 2025 से अगले आदेश तक दिल्ली के पुलिस आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।”

एसबीके सिंह इससे पहले मिजोरम के पुलिस महानिदेशक, अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी, विशेष पुलिस आयुक्त (तकनीकी) एवं पुलिस निरीक्षक (विशेष), पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा), विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया), संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सहित दिल्ली पुलिस के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

————–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top