Uttrakhand

मस्जिद में नाबालिग से कुकर्म, चार के खिलाफ मुकदमा

प्रतीकात्मक फोटो

हरिद्वार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । धार्मिक शिक्षा ग्रहण करने जा रहे एक 11 वर्षीय नाबालिग के साथ कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार नाबालिग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें से दो को पूछताछ के लिए पुलिस संरक्षण में भी लिया गया है।

कोतवाली गंगनहर में एक पिता ने तहरीर देकर बताया कि उनके 11 वर्षीय नाबालिग बेटे के साथ चार नाबालिग किशोरों ने कुकर्म किया है। आरोप है कि वह अपने बेटे को धर्म विशेष की शिक्षा लेने गुलाबनगर रुड़की स्थित एक मस्जिद में भेज रहा था, जहां पिछले कुछ समय से नाबालिग मुआज्जिम की अनुपस्थिति में उसके कमरे में ले जाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे।

आरोप है की इनमें से एक ने पीडि़त की वीडियो भी बनाई है। पिछले कुछ दिनों से बच्चे के स्वभाव में भय और अनिद्रा को देखकर उन्होंने बच्चे को विश्वास में लेकर पूछा तो उसने अपने माता-पिता को सच्चाई बतायी।

पुलिस ने घटना के संबंध में दो विधि विवादित किशोरों को संरक्षण में लिया है। दो अन्य की तलाश जारी है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार इस संबंध में मुआज्जिम से भी पूछताछ की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top