West Bengal

मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय संगीत जगत के महान गायक मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने गुरुवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक संदेश जारी करते हुए लिखा कि वह इस महान गायक की स्मृति को नमन करती हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि मोहम्मद रफ़ी न केवल एक बेमिसाल गायक थे, बल्कि उन्होंने भारतीय सिनेमा को अपनी मधुर आवाज़ से एक नई ऊंचाई दी। उनका संगीत आज भी लाखों दिलों की धड़कन बना हुआ है।

गौरतलब है कि मोहम्मद रफ़ी ने हिंदी फिल्म उद्योग में चार दशकों तक अपनी गायकी का परचम लहराया। उन्होंने प्रेम, विरह, भक्ति और देशभक्ति से लेकर हास्य और गंभीरता तक हर भाव को अपने गीतों में जीवंत किया।

रफ़ी साहब का निधन 31 जुलाई 1980 को हुआ था, लेकिन उनकी गूंजती आवाज़ आज भी संगीत प्रेमियों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है। हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर देशभर से लोग उन्हें याद करते हैं, और उनके अमर गीतों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top