
रायपुर 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दाे दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन आज गुरुवार काे वे केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। पहले दिन मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली में सांसदों से मुलाकात की थी। छत्तीसगढ़ सदन में उन्होंने सांसदों के साथ भाेजन किया था। इस दौरान सांसदों ने केंद्र सरकार की योजनाओं की गति पर अपना फीडबैक दिया। मुख्यमंत्री ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार सहित कई मुद्दाें पर सांसदों से चर्चा की।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
