Uttar Pradesh

असेवा गांव की गलियों में बारिश का पानी जमा, ग्रामीण परेशान

फोटो

औरैया, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । औरैया सदर विकास खंड क्षेत्र के असेवा गांव की गलियों में बारिश का पानी भरने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने से लोग गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं, जिससे मच्छर पनपने और बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। गांव के अंदर मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी भरा रहता है और घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी इसी रास्ते में जमा हो जाता है।

ग्राम पंचायत अधिकारी अरमान खान ने बताया कि जल्द ही गांव में सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top