Uttar Pradesh

नर्सिंग स्टाफ को दिया गया क्लिनिकल दक्षता बढ़ाने का प्रशिक्षण

*महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में नर्सिंग स्टॉफ प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रथम चरण का समापन*

गोरखपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के परिसर में स्थित महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में आयोजित नर्सिंग स्टॉफ प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रथम चरण के तीसरे एवं अंतिम दिन नर्सिंग स्टॉफ की क्लिनिकल दक्षता, आपातकालीन प्रतिक्रिया और ऑपरेशन थिएटर संबंधी व्यवहारिक कौशल को उन्नत करने हेतु बहुआयामी सत्र आयोजित किए गए।

तीसरे दिन के पहले तकनीकी सत्र में ऑपरेशन थिएटर प्रोटोकॉल्स विषय पर प्रशिक्षक नम्रता सिंह (नर्सिंग ट्यूटर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी) ने प्रतिभागियों को ऑपरेशन थिएटर में कार्य करने से पूर्व अपनाए जाने वाले मानक प्रोटोकॉल्स की जानकारी दी। इसमें सर्जिकल एसेप्सिस, स्टरलाइजेशन प्रक्रिया, संक्रमण नियंत्रण, पीपीई का प्रयोग, उपकरणों का हैंडलिंग एवं ऑपरेशन थिएटर की कार्य संस्कृति पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। दूसरे तकनीकी सत्र में प्रशिक्षक पूजा राठौर और नम्रता सिंह ने सीपीआर, चेस्ट कंप्रेशन, एयरवे मैनेजमेंट और रेस्क्यू ब्रीदिंग जैसे महत्वपूर्ण जीवन रक्षक तकनीकों का अभ्यास कराया गया।

अन्य तकनीकी सत्रों में प्रशिक्षकों ने विभिन्न परिदृश्यों के माध्यम से तीव्र निर्णय क्षमता, टीम समन्वय, अनुरूप प्रतिक्रिया देने की प्रतिभागियों की क्षमता का मूल्यांकन किया। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों का लिखित एवं व्यवहारिक मूल्यांकन पोस्ट टेस्ट के रूप में लिया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को सही रूप में आत्मसात किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोहित ऐलानी, निदेशक अस्पताल प्रशासन डॉ. हरिओम शरण, डॉ. रघुराम, डॉ. प्रतीक सिंह, ममता रावत, रिंकी सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top