WORLD

मलेशिया की डिजिटल अर्थव्यवस्था को चीनी निवेश से मिलेगा नया बल : डिजिटल मंत्रालय

कुआलालंपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मलेशिया की डिजिटल अर्थव्यवस्था को आने वाले समय में बड़ी मजबूती मिलने वाली है और इसका श्रेय जाता है चीन से प्राप्त हो रहे मजबूत निवेश समर्थन को। यह जानकारी बुधवार को मलेशिया के डिजिटल मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में दी।

मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में मलेशिया के डिजिटल मंत्री गोबिंद सिंह देव के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शंघाई में आयोजित वर्ल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस (डब्ल्यूएआईसी) 2025 में भाग लिया। इस मिशन के दौरान मलेशिया ने डिजिटल क्षेत्र में कई प्रमुख चीनी कंपनियों से निवेश सुनिश्चित किए।

मलेशिया सरकार के अनुसार, इन रणनीतिक निवेशों से देश में 6,800 से अधिक उच्च-मूल्य वाली डिजिटल नौकरियों का निर्माण होगा। निवेश का फोकस मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इनोवेशन हब, स्मार्ट कस्टमर सर्विस सेंटर्स, एआई प्लेटफॉर्म्स और अगली पीढ़ी की डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर है।

बयान में कहा गया कि चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों ने मलेशिया के डिजिटल विकास लक्ष्यों को पूरा करने में पूर्ण सहयोग का वादा किया है। ये कंपनियां उन्नत तकनीक, एआई क्षमताओं और तकनीकी ज्ञान के जरिए मलेशिया के टेक्नोलॉजी ईकोसिस्टम को मजबूत करेंगी।

डिजिटल मंत्रालय का कहना है कि यह मिशन मलेशिया की क्षेत्रीय नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। मंत्रालय ने कहा, “हम न केवल डिजिटल ट्रांजिशन को अपनाने में अग्रणी हैं, बल्कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक डिजिटल इनोवेशन हब के रूप में उभर रहे हैं।”

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top