
कानपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । यह यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, अपितु राष्ट्र जागरण का भी प्रतीक है। यह यात्रा युवा शक्ति को संयम, सेवा, साहस एवं संगठन का भाव सिखाती है। यह बातें बुधवार को विहिप प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना ने कही।
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल, कानपुर प्रान्त के तत्वावधान में बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा के लिए 460 कार्यकर्ताओं का दल आज श्रद्धा, जोश एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में रवाना हुआ। यह यात्रा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले स्थित ऐतिहासिक एवं पवित्र स्थल बाबा बूढ़ा अमरनाथ तक जाएगी, जिसे देश की एकता, अखण्डता एवं धार्मिक आस्था का प्रतीक माना जाता है।
प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओं का यह दल सुरक्षा, चिकित्सा एवं आवास जैसी सभी आवश्यक तैयारियों के साथ रवाना हुआ है। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल भगवान अमरनाथ के दर्शन है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों के बीच राष्ट्रप्रेम, सेवा एवं सामाजिक समरसता का संदेश देना भी है।
बजरंग दल का यह जत्था सेवा, सुरक्षा, संस्कार के मूल मंत्र को लेकर राष्ट्र की सीमाओं की ओर अग्रसर है। बाबा बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा आज के युवाओं को संयमित, राष्ट्रनिष्ठ और धर्मपरायण बनाने का एक सशक्त माध्यम बन रही है।
श्री बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी धार्मिक महत्व के साथ राष्ट्रीय महत्व की यात्रा है, पलायन नहीं पराक्रम के संकल्प के साथ कि हिन्दू अपनी जन्मभूमि-अपनी पुण्यभूमि पर अपने हिन्दू जीवन मूल्यों की रक्षा व सनातनी मान्यताओं- परम्पराओं को मानते- मनाते हुए गर्व के साथ रहेंगे।
कानपुर रेलवे स्टेशन से जम्मू के लिए यात्रा को रवाना करते समय बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा, बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक अमरनाथ, अर्चना, शुभम शौर्य अग्निहोत्री, कालीचरण, आकाश यादव, रमन आदि भगिनी बंधु उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
