Jammu & Kashmir

अशोक कौल ने जम्मू उत्तर की भाजपा संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की

अशोक कौल ने जम्मू उत्तर की भाजपा संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की

जम्मू, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जमीनी स्तर को मजबूत करने पर जोर दिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव (संगठन) जम्मू-कश्मीर अशोक कौल ने जिला अध्यक्ष नंद किशोर के नेतृत्व में भाजपा जिला जम्मू उत्तर की एक संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में डीडीसी अध्यक्ष भारत भूषण, जम्मू उत्तर विधायक शाम लाल शर्मा, मढ़ विधायक सुरिंदर भगत, जिला प्रभारी राजिंदर सिंह चिब, सह-प्रभारी विनय महाजन, विस्तारक इंद्रजीत, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमी खजुरिया सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिला टीम मंडल अध्यक्ष एवं महासचिव एवं जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। अशोक कौल ने अपने संबोधन में जिले में पार्टी के संगठनात्मक कामकाज और गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने ‘विकसित भारत का अमृतकाल – सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ के तहत आयोजित कार्यक्रमों का जायजा लिया जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा, चौपाल, व्यावसायिक बैठकें, एक पेड़ मान के नाम अभियान, योग दिवस, आपातकालीन दिवस और बहुत कुछ शामिल हैं।

उन्होंने जिला टीम के प्रयासों की सराहना की और जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। अशोक कौल ने कहा, हमारा मिशन हर बूथ और हर कार्यकर्ता को सशक्त बनाना है। भाजपा की ताकत उसके कैडर, अनुशासन और कतार में अंतिम व्यक्ति से जुड़ने की क्षमता में निहित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन-केंद्रित अभियानों पर ध्यान केंद्रित करने और आगामी संगठनात्मक और सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रमों की तैयारी करने का आग्रह किया।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top