Uttar Pradesh

मानव विकास के लिए आंगनवाड़ी सबसे महत्वपूर्ण मन्दिर : आनंदी बेन

कन्नौज: मानव विकास के लिए आंगनवाड़ी सबसे महत्वपूर्ण मन्दिर: आनंदी बेन
कन्नौज: मानव विकास के लिए आंगनवाड़ी सबसे महत्वपूर्ण मन्दिर: आनंदी बेन
कन्नौज: मानव विकास के लिए आंगनवाड़ी सबसे महत्वपूर्ण मन्दिर: आनंदी बेन
कन्नौज: मानव विकास के लिए आंगनवाड़ी सबसे महत्वपूर्ण मन्दिर: आनंदी बेन

कन्नौज, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के तिर्वा स्थित डॉ. भीमराव रामोजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में बुधवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची। यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट देकर सम्मानित किया। कहा कि आंगनवाड़ीमानव विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण मन्दिर है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने टीबी मरीजों को स्वास्थ्य सम्बंधित किट, समूह की महिलाओं को 11 करोड़ का चेक प्रदान किया। मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे विभागों के स्टॉल का राज्यपाल ने निरीक्षण किया और पौधरोपण भी किया। डाॅ. भीमराव रामोजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में सुपोषित भारत-सशक्त भारत के तहत आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर फोकस किया।

–पांच युवाओं को मिला चेक

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास के अंतर्गत 5 युवाओं को चार लाख पैंतीस हजार रुपए का चेक दिया। आयुष्मान जन कल्याण योजना के तहत 5 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिया। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 11 करोड़ से अधिक रुपए का चेक दिया गया।

–आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के लिए जरूरी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि मेरी दृष्टि से यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है। मेरा ध्यान आंगनवाड़ी में सबसे ज्यादा है। यह एक ऐसा स्थान है, जहां बच्चे के संस्कार का कार्यक्रम शुरू होता है। उन्होंने साफ कहा कि आंगनवाड़ी का कार्य सिर्फ बच्चों को पढ़ाना ही नहीं, बल्कि उनकी मां जैसी देखभाल करनी है। जिसको पढ़ने के लिए पुस्तकें, चेयर, टेबल, खेलने के लिए खिलौने स्वास्थ्य के लिए दवाइयों की किट समेत सभी संसाधन से जुड़ी व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और उनकी टीम को बधाई दी। जिले में अच्छा काम हुआ है। कई मंदिर हैं कन्नौज में पर आंगनवाड़ी हमारा पहला और महत्वपूर्ण मन्दिर है। इसकी चिंता जरूरी है। कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया समेत कई प्रतिनिधि और नेता मौजूद रहे। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने ओडीओपी की पुस्तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेंट की।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top