Jammu & Kashmir

विधायक ने पंपिंग स्टेशन की कार्यप्रणाली की जांच की, लोगों को निर्बाध जल आपूर्ति का दिलाया भरोसा

विधायक ने पंपिंग स्टेशन की कार्यप्रणाली की जांच की, लोगों को निर्बाध जल आपूर्ति का दिलाया भरोसा

जम्मू, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद गुप्ता ने बुधवार को राजपुरा स्थित पीएचई मेडिकल डिवीजन-2 पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्र में जल आपूर्ति की स्थिति का मूल्यांकन करना, पंपिंग संचालन की दक्षता की समीक्षा करना और स्थानीय आवश्यकताओं को समझना था ताकि लोगों को निर्बाध व पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान विधायक अरविंद गुप्ता ने पंपिंग स्टेशन की कार्यप्रणाली को बारीकी से देखा और पीएचई अधिकारियों से परिचालन संबंधी चुनौतियों और रखरखाव की ज़रूरतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और पर्याप्त जल हर नागरिक का मूल अधिकार है और इसे सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

इस मौके पर अरविंद गुप्ता ने कहा, हम पीएचई विभाग के साथ समन्वय में काम करते हुए राजपुरा और आसपास के क्षेत्रों में जल आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे। समय-समय पर निरीक्षण और निगरानी के जरिए हम किसी भी बाधा को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कुशांत प्रजापति, पूर्व पार्षद सुरिंदर चौधरी, एसई पीएचई सुनील गंडोत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता बावा शर्मा, तथा भाजपा कार्यकर्ता काका, सोनू मनहास, अशुतोष, पवन सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top