CRIME

काला अंब पुलिस ने 458 ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

नाहन, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत काला अंब पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई की। गश्त और ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को 458 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 9:45 बजे काला अंब पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति गांव खेरी से पैदल आकर काला अंब की ओर जा रहा था। उसके हाथ में एक काले रंग का लिफाफा था। जैसे ही उस व्यक्ति ने पुलिस को देखा, वह घबरा गया और लिफाफा फेंककर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान उपेन्द्र राम पुत्र बाबू लाल राम, निवासी भगवानपुर बेरियर, थाना एवं जिला शिवहर, बिहार के रूप में बताई। उसने अपनी उम्र 40 वर्ष बताई और वर्तमान में गांव झीड़ीवाला हरियाणा में रह रहा था।

पुलिस ने मौके पर फेंके गए लिफाफे की तलाशी ली जिसमें से 458 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top