
कठुआ/हीरानगर 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी स्वतंत्रता दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह जेकेएएस ने एसडीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों की विभिन्न समितियों का गठन किया गया। एसडीएम ने बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह बस स्टैंड हीरानगर में आयोजित किया जाएगा। इस पर्व के समावेशी आयोजन के लिए नागरिक समाज और आम जनता को आमंत्रित किया जाएगा। तहसीलदार हीरानगर, बीडीओ हीरानगर और ईओ एमसी को निर्देश दिया गया है कि वे मेहमानों और आम जनता को समारोह देखने के लिए आमंत्रित करें। सभी अधिकारियों को फुल ड्रेस रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में तहसीलदार हीरानगर अनूप कुमार, बीडीओ हीरानगर सूरज सिंह, सीडीपीओ हीरानगर विजय लक्ष्मी, सीआरपीएफ के उप कमांडेंट, एसएचओ हीरानगर आशीष शर्मा, जेडईओ सल्लन, प्रधान एचएसएस हीरानगर, जेपीडीसीएल, जलशक्ति, समाज कल्याण, वाईएसएस, कृषि, वन, नगर पालिका और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
