औरैया, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुर्वारहट ग्राम में बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे हाेम सिंह के
बेटे श्याम (10) को खेलते समय जहरीले सांप ने डस लिया। पीड़ित बच्चे काे बिना समय गवांए परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं परिजनाें द्वारा
मारे गए सांप को डॉक्टरों को भी दिखाया, जिससे सही एंटीवेनम का चयन करने में डॉक्टरों को मदद मिली।
डॉक्टर प्रत्यूश ने बताया कि सांप के डसने पर एक बच्चे काे अस्पताल लाया गया था। उसे एंटीवेनम लगा दी गई है और उसकी हालत स्थिर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे सौ सैयया अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टर ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से बच्चे की जान बचाई जा सकी।
डॉक्टरों ने कहा कि सर्पदंश की स्थिति में घबराएं नहीं, तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दें और बिना समय गंवाए नजदीकी अस्पताल पहुंचें। गौरतलब है कि बारिश के मौसम में सांपों के निकलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
