HimachalPradesh

धर्मशाला में 20 अगस्त से आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली

निर्वकचं अधिकारी देहरा शिल्पी बेकटा।

धर्मशाला, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मशाला में 20 से 31 अगस्त तक भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह जानकारी एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ अग्निवीर भर्ती के आयोजन बारे आयोजित बैठक में दी। उन्होंने बताया कि यह भर्ती साईं सिंथेटिक स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स धर्मशाला में आयोजित होगी। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में सहायक आयुक्त उपायुक्त जगदीप सिंह कंवर, एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न, एआरओ पालमपुर के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top