Jharkhand

सच्चा प्रेम वहीं जिसमें ईश्वर के प्रति हो समर्पण की भावना : साध्वी मीणा

अनुष्ठान में शामिल अतिथि समेत अन्य

रांची, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में चल रही पांच दिवसीय श्री कृष्ण बीतक कथा के चौथे दिन बुधवार को श्रद्धा, प्रेम और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि साध्वी मीणा महाराज ने कहा कि नारी रत्नों की खान है, जिसने राम, कृष्ण और हनुमान जैसे अवतारी पुरुषों को जन्म दिया।

उन्‍होंने कहा कि प्रेम छुपाए नहीं छिपता, वही सच्चा प्रेम होता है जो ईश्वर के प्रति समर्पण में प्रकट होता है।

विदुषी साध्वी पूर्णा महाराज ने श्रीकृष्ण लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के दौरान भजन और प्रसंगों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक डूंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मनोज चौधरी, संजय सर्राफ, अंशुल अग्रवाल, निर्मल जालान, सज्जन पाड़िया, मधु जाजोदिया सहित कई पदाधिकारी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top