Uttar Pradesh

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से नवोदय विद्यालय के छात्र की मौत

मृतक की फाईल फोटो

फतेहपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को धाता थाना क्षेत्र के लिहई बाजार के पास सड़क हादसे में नवोदय विद्यालय बिंदकी के 12वीं के छात्र की मौत हो गई।

धाता थाना व कस्बा के नरिहाई मोहल्ला निवासी नितिन कुमार सोनकर(18) पुत्र उमेश सोनकर नवोदय विद्यालय में दस दिन से नहीं जा रहा था। आज मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए खखरेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया था, क्योंकि धाता सीएचसी में एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं थी।

परिजनों ने बताया कि मेडिकल बनवाकर वापस लौटते समय करीब दोपहर तीन बजे के आसपास नितिन एक संकरे रास्ते से गुजर रहा था। उसके आगे एक ट्रैक्टर ट्रॉली चल रही थी। ट्रॉली से लटक रही किसी चीज की चपेट में आकर नितिन असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक तीन भाइयों में बीच का था और उसकी एक बहन भी है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजन शोक में डूब गये।

थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top