Haryana

जींद : साइबर सेल ने बरामद किए 141 गुमशुदा मोबाइल

गुम हुए मोबाइलों को उनके असल मालिकों के सुपुर्द करते हुए।

जींद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । अलग-अलग जगहों से गुम हुए मोबाइल फोन को साइबर सेल ने बरामद किया है। एसपी कुलदीप सिंह की मौजूदगी में गुम हुए 141 मोबाइल फोन उनके असल मालिकों को बुला कर सौंपे गए। जिनकी कीमत 18 लाख 15 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है। जो लोग मोबाइल लेने के लिए एसपी कार्यालय नहीं आ पाए, उनके मोबाइल घर पर भी पहुंचाए जाएंगे।

बुधवार को जानकारी देते हुए एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि जींद साइबर सुरक्षा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अनमोल के नेतृत्व में सिपाही मनीष कुमार ने एक जनवरी से लेकर 29 जुलाई 2025 तक के जींद जिले से गुम हुए 141 मोबाइल फोन की तलाश की है। चोरी की शिकायत आने के बाद साइबर शाखा द्वारा फोन को ट्रेस पर लगाया जाता है और फोन बरामद होने पर उनके असल मालिक को कार्यालय में बुला कर उसे सुपुर्द किया जाता है। अक्सर लोगों की लापरवाही से मोबाइल गुम हो जाते हैं।

मोबाइल के गुम होने की सूचना तुरंत पुलिस को और संबंधित कंपनी (जिसका सिम कार्ड प्रयोग किया जाता है) को दें ताकि आपके मोबाइल का कोई दुरुपयोग न कर सके। गुम हुए फोन पाकर मालिक खुश नजर आए। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने दूरसंचार विभाग भारत सरकार द्वारा निर्मित पोर्टल सेंट्रल इक्यूपमेंट आइडेंटी रजिस्टर (सीईआईआर) को गुम हुए मोबाइलों के लिए शुरू किया हुआ है। इस पर आमजन घर बैठे भी इस पोर्टल पर अपनी मोबाइल गुमशुदगी से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा साइबर अपराध की सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 पर भी दी जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top