Haryana

झज्जर में एचटेट लेवल-3 परीक्षा 13 केंद्रों पर संपन्न

बाल विकास स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की जांच करती महिला पुलिसकर्मी।

झज्जर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-3 बुधवार को झज्जर जिले के 13 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और नकल-मुक्त ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही, जिसमें पुलिस ने धारा 163 लागू की और केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकानें बंद रहीं। बहादुरगढ़ में 566 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा शाम 3:00 बजे से 5:30 बजे तक चली। दोपहर 2:30 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। केंद्रों पर तीन स्तरों पर सघन चेकिंग की गई। बहादुरगढ़ में बाल विकास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय औरंगाबाद और दिल्ली पब्लिक स्कूल, 7 किमी झज्जर रोड पर परीक्षा आयोजित हुई। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि केंद्रों के आसपास कड़ा पहरा रहा, जिससे कोई बाहरी दखल नहीं हुआ। एसडीएम नसीब कुमार ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया।

—–

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top