Uttrakhand

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कल, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

राज्य निर्वाचन आयोग  उत्तराखंड

त्रिस्तरीय चुनाव में 34,151 उम्मीदवाराें की किस्मत का होगा फैसला

देहरादून, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कल सुबह 8 बजे से शुरू हाेगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना कार्य में 15,024 कार्मिक जुटेंगे, जबकि सुरक्षा व्यवस्था में 8,926 जवानों की तैनाती की गई है। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के

लिए कुल 10, 915 पदों के लिए कुल 34,151 उम्मीदवाराें की किस्मत का फैसला हाेगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि राज्य में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतगणना का कार्य कल सुबह 31 जुलाई को सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। उन्हाेंने कहा कि जिस तरह से स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान कराया गया है, उसी तरह से मतगणना का कार्य भी पूरी पारदर्शिता से कराया जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्हाेंने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में दो चरणों में 24 जुलाई और 28 जुलाई को हुए मतदान का कुल प्रतिशत 69.16 रहा है। इसमें 64.23 प्रतिशत पुरूष और 74.42 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल रहे।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मतगणना की निगरानी प्रेक्षकों एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस के अधिकारी करेंगे। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मतगणना केंद्रों पर आवश्यक बैरिकेडिंग कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाने के बाद आयोग की वेबसाइट पर इन्हें प्रदर्शित किया जाएगा।

विजयी जुलूसों पर रहेगा प्रतिबंध

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को भेजे लिखित निर्देश में उम्मीदवारों के समर्थन में निकलने वाले जुलूसों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। जिलों को भेजे पत्र में आयोग ने कहा है कि मतगणना स्थल पर वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाएगा। मतगणना केंद्र पर एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष की ड्यूूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाए।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top