
समस्तीपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । माय भारत समस्तीपुर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार काे हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुश्री अंजली कुमारी उप समाहर्ता समस्तीपुर ने सभी प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र और प्रशिक्षण कीट देकर सम्मानित किया।उप समाहर्ता द्वारा सभी युवाओं के उनके नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने को लेकर जोर डाला साथ ही देश के सर्वांगीण विकास के युवाओं की सहभागिता को अहम माना।सभी प्रशिक्षु ने अपना अनुभव प्रशिक्षण उपरांत साझा किया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लीडरशिप डेवलपमेंट, पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट, यूथ पार्लियामेंट, फाइनेंशियल लिटरेसी, साइबर सिक्योरिटी, इनवायरमेंटल एक्शन,स्किल्स डेवलपमेंट, योग सत्र,सिविक अवेयरनेस इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
