
हरिद्वार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस और गोवंश संरक्षण स्क्वाड के संयुक्त अभियान में 150 किलो गौ मांस के साथ एक गौतस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कुछ साथी फरार होने में कामयाब रहे।
बीती रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भगवानपुर चंदनपुर लंढौरा क्षेत्र में गोकशी हो रही है। सूचना के आधार पर तुरंत पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। गोकशी कर रहे कुछ व्यक्ति पुलिस की आहट सुनकर मौके से फरार हो गए, एक आरोपित को मौके पर हिरासत में लिया गया और 150 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया।
पकड़े गए आरोपित का नाम अब्दुल अली पुत्र रियासत निवासी भगवानपुर चंदनपुर कोतवाली मंगलौर है। पुलिस ने मौके से 150 किलो प्रतिबंध मांस, दो कुल्हाड़ी, दो छुरी, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू लकड़ी का गुटका, प्लास्टिक थैली आदि बरामद किए हैं। पुलिस टीम में दारोगा नवीन चौहान तथा कांस्टेबल दिनेश, जितेंद्र आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
