
कोलकाता, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा की पुण्यतिथि पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय विधान भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार, पूर्व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य और कृष्णा देबनाथ सहित प्रदेश कांग्रेस के कई नेता उपस्थित थे। पूर्व सांसद की स्मृति में एक पाठ किया गया। सोमेन के लंबे समय के साथी और कभी उनके करीबी एवं अभिन्न सहयोगी रहे बादल भट्टाचार्य ने कहा कि सोमेन मित्रा एक सच्चे जननेता थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
(Udaipur Kiran) / गंगा
