Chhattisgarh

प्राकृतिक आपदा पीड़ित तीन परिवारों को 12 लाख रूपए की सहायता मिली स्वीकृति

जगदलपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस. द्वारा आज बुधवार काे राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित तीन परिवारों को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत तहसील बंकावण्ड ग्राम मंगनार निवासी दुपेश देवांगन की मृत्यु पानी में डूबने से पिता टम्पेश्वर देवांगन तथा तहसील भानपुरी ग्राम सोरगांव निवासी धर्नुजय की मृत्यु पानी में डूबने से पिता हरचन्द बघेल प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। वहीं तहसील तोकापाल ग्राम चोण्डी मेटावाड़ा निवासी मोती पोयाम की मृत्यु बिजली गिरने से पुत्र हरी पोयाम, मधु पोयाम एवं साधु पोयाम प्रत्येक को स्वीकृत चार लाख रूपए आर्थिक सहायता की समान राशि प्रदान किए जाने की मंजूरी दी गई है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में सीधे अंतरित किए जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top