Chhattisgarh

(अपडेट) कोरबा में कुआं धंसने की घटना, 26 घंटे बाद तीन शव निकाले गए

कोरबा में कुआं धंसने की घटना, 26 घंटे बाद 3 शव निकाले गए

कोरबा, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) I जिले में कुआं धंसने से मलबे में दबे तीनों लोगों के शव 26 घंटे बाद निकाले जा चुके हैं। पहले पिता फिर मां-बेटे की लाश मिली। तीनों के शव 25 फीट गहराई में थी। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

बता दें कि, बनवार गांव में 29 जुलाई की सुबह हादसा हुआ। पति-पत्नी और उनका बेटा मोटर पंप निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी अचानक कुआं धंस गया। मलबे में तीनों दब गए। घटना के बाद रात ढाई बजे तक SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन बारिश होने और मिट्टी धंसने के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा था। सुबह से फिर रेस्क्यू चलाया जा रहा है। कुएं के पैरेलल में खुदाई कर लाशें निकाली गईं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top