CRIME

सहारनपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के तीराें थाना क्षेत्र में बुधवार काे अज्ञात बदमाशों ने एक युवक काे गाेली मारकर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी ने बताया कि गांव बरसी निवासी अंकुश (23) आज सुबह खेत से पशुओं का चारा लेकर घर लाैट रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशाें ने उसे गाेली मार दी और फरार हाे गए। गोली की आवाज सुनकर गांव के ही मजदूर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिवार काे देते हुए घायल काे अस्पताल पहुंचाया। डाॅक्टराें ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के साथ परिजन घायल बेटे अंकुश लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वारदात के वक्त माैजूद ग्रामीणाें से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया गया है। घटना का खुलासा के लिए तीन अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।

——-

(Udaipur Kiran) / शिवमणि भारद्वाज

Most Popular

To Top