

लखनऊ,30 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व भाजपा पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हंसराज अहीर का स्वागत किया।
इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ स्थित अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये आगंतुकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना एवं त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।————-
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
