CRIME

बदायूं में भाजपा नेता की हत्या

घटनास्थल पर लगी भीड़ जांच करती पुलिस

बदायूं, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि विजयनगला गांव निवासी सुरेश चंद्र गुप्ता (60) भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और भारतीय किसान यूनियन के नेता थे। मंगलवार रात वह अपने बेटे राहुल की जगह ओवरहेड टैंक की रखवाली करने गए थे। बुधवार सुबह जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग उन्हें जगाने गए तो देखा कि किसी ने उनकी हत्या कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी, पुलिस बल और फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, जिसमें पता चला कि सुरेश के सिर पर पीछे से ईंट और शरीर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। घटनास्थल पर खून से सने ईंट के टुकड़े मिले हैं।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता की हत्या का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। परिजनों से भी इस घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top