
औरैया, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के अजीतमल विकास खंड क्षेत्र के मौहारी गांव की गलियां इन दिनों गंदे पानी से भरी पड़ी हैं। बारिश का पानी सही निकासी व्यवस्था न होने के कारण गलियों में जमा हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को हर दिन इसी गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है, जिससे मच्छरों और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई समाधान नहीं निकाला है। नेशनल हाईवे से गांव के अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग पर हमेशा बरसात का पानी जमा रहता है। यही नहीं, घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी इसी रास्ते में मिलकर स्थिति को और खराब कर देता है।
तीन तालाब भी समस्या का कारण
गांव में बने तीन तालाबों की सफाई कई वर्षों से नहीं की गई है। गंदगी से पटा तालाब ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे उसका पानी गांव की गलियों में भर जाता है। इस कारण गलियां स्थायी रूप से गंदे पानी के तालाब में बदल गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश में यह स्थिति है, तो अगर लगातार बारिश हुई तो हालात और भी बिगड़ जाएंगे।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो गांव में बीमारियों का खतरा गंभीर रूप ले सकता है। इस संबंध जब एडीओ पंचायत अजीतमल सर्वेश दुवे से जानकारी हासिल करने का प्रयास किया तो कई बार फोन घंटी बजती रही। उन्होंने फोन उठाना मुनासिव नही समझा ।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
