
रांची, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । शराब घोटाला से जुड़े केस में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से गिरफ्तार किए गए छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट में गुहार लगाई है। उनकी जमानत याचिका पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद
कोर्ट ने एसीबी को डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। अब कोर्ट सिद्धार्थ सिंघानिया की जमानत याचिका पर 8 अगस्त को सुनवाई करेगा। सिद्धार्थ सिंघानिया ने रांची एसीबी कोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है।
सिद्धार्थ को एसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा कारागार में बंद हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
