Chhattisgarh

नागपंचमी: नागेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए लगी श्रध्दालुओं की भीड़

नागदेव मंदिर में पूजन करते हुए श्रध्दालु।
नागदेव मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए लगी श्रध्दालुओं की कतार।

धमतरी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । नागपंचमी पर शहर के शिवालयों में भोलेनाथ का दर्शन-पूजन के लिए श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ी। शहर के हटकेश्वर वार्ड में स्थित 11 वीं सदी के नाग मंदिर में सुबह से ही भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचते रहे। दर्शन-पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर लगभग 24 लोगों का कालसर्प दोष निवारण पूजा भी संपन्न कराया गया।

धमतरी जिले में 29 जुलाई को नाग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों के अलावा नाग मंदिर में पूजा अर्चना की गई। रूद्री और हटकेशर में काल सर्प निवारण दोष पूजा भी रखी गई। हटकेशर 11वीं सदी के प्राचीन नाग मंदिर में श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। एक दिन पहले शहर में पालकी यात्रा भी निकाली गई थी। नाग पंचमी महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह पर्व हटकेशरवासियों के लिए विशेष महत्व रखता है। नाग पंचमी महोत्सव मनाने और पालकी यात्रा निकालने प्रमुख उद्देश्य जैव विविधता में संतुलन के प्रति लोगों को जागरूक करना है। आने वाले श्रद्धालुओं को खीर, पुड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। शाम महाआरती हुई।

इस अवसर पर आयोजन समिति के शांतिलाल देवांगन, गिरधर देवांगन, यशवंत देवांगन, दिलीप देवांगन, अशोक पटेल, लक्ष्मीनारायण साहू, प्रशांत मीनपाल, जगत साहू, संतोष देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू, प्रशांत मीनपाल, अशोक पटेल, लोकेश नेताम, श्याम देवांगन, गैंदूराम साहू, लखनलाल साहू, कैलाश ध्रुव, नारायण देवांगन, जगतराम साहू, संतोष देवांगन, धनीराम, उर्मिला साहू, काव्या निषाद, दिव्या निषाद, देवश्री, मनीष गौरी, महेंद्र खंडेलवाल, सूरज यादव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top