Uttar Pradesh

डिम्पल यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में सपा महिला मोर्चा ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

एसपी को ज्ञापन देने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खड़ी महिला जिलाध्यक्ष एवं अन्य सहयोगी महिलाएं

जौनपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी (सपा) की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शर्मिला रमेश यादव के नेतृत्व में मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में दिया गया।

शर्मिला रमेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव सदैव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की आवाज रही हैं। उनके विरुद्ध मौलाना साजिद रशीदी द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर अशोभनीय, अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी न केवल एक सम्मानित महिला सांसद का अपमान है बल्कि समस्त महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है। यह महिलाओं के प्रति दुर्भावना और असम्मान फैलाने की नीयत से की गई है।

सपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि मौलाना साजिद रशीदी के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए। साथ ही उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। इससे समाज में यह सख्त संदेश जाएगा कि महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस अवसर पर तारा त्रिपाठी, राजकुमारी, सीमा यादव, नीरा यादव, पूनम यादव, सुशीला यादव, रेखा सिंह, सोनी यादव, शिवांगी यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top