CRIME

शक्ति आश्रम बाजार में ज्वेलरी और टायर की दुकान में चोरी

-चोरों ने चुराये सोने-चांदी के गहने और नकद धन

कोकराझार (असम), 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिले के शक्ति आश्रम बाजार में जय मां लक्ष्मी ज्वेलरी और एक टायर की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। बाजार के तीनाली इलाके से सटे इस ज्वेलरी दुकान और मुख्य सड़क किनारे स्थित टायर दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने बीती रात अंदर प्रवेश किया और लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए।

पीड़ितों ने आज पुलिस को बताया है कि चोरों ने ज्वेलरी की दुकान से लगभग तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और टायर की दुकान से करीब 33 हजार रुपये नकद चुरा लिए। घटना रात के समय हुई जब दुकान में कोई मौजूद नहीं था, इसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

हालांकि, दुकान के साथ ही रहने वाले परिवार को भी रात में चोरी की भनक नहीं लगी। लेकिन सुबह होते ही ज्वेलरी दुकान के मालिक सेमोल दास और टायर दुकान के मालिक प्रमोद राय को चोरी की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत फकीराग्राम पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इधर, बाजार में चोरी की इस घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में भारी चिंता का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से सतर्कता बढ़ाने की मांग करते हुए घटना में संलिप्त दोषियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top