Uttar Pradesh

घर में अजगर देख हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

अजगर की पूंछ पकड़कर अठखेलियां करता युवक।

– नाग पंचमी की रात ग्रामीणों ने माना शुभ संकेत

मीरजापुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के बौंता बिशेषर गांव में सोमवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक विशालकाय अजगर मकान के अंदर घुस आया। अजगर को देखकर घरवालों की घिग्घी बंध गई। सूचना पर आधी रात करीब ढाई बजे पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर कुशियरा के जंगल में छोड़ दिया।

गांव निवासी अजय लाल बिंद ने बताया कि रात लगभग एक बजे उनकी नींद खुली तो चारपाई के नीचे अजगर दिखा। डर के मारे शोर मचाया, जिस पर परिवार और आसपास के लोग मौके पर जुट गए। कुछ ही देर में गांव में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंचे वन दरोगा अनुपम पांडेय और उनकी टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर को एक बड़े डिब्बे में बंद किया और रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। घटना नाग पंचमी की रात की होने के कारण मौके पर जुटे ग्रामीणों ने इसे शुभ संकेत माना। गांव के ही एक युवक ने अजगर की पूंछ पकड़कर उससे अठखेलियां कर डाली, जिसे देख लोग हैरान रह गए। हालांकि किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top