Jharkhand

एसपी ने एक साल में जब्‍त किया तीन करोड़ का डोडा

रामगढ़ एसपी अजय कुमार

रामगढ़, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओडिशा और झारखंड से डोडा की तस्करी बड़े पैमाने पर होती रही है। रामगढ़ जिले को पार कर डोडा तस्कर पंजाब राज्य तक डोडा पहुंचते हैं। इस मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए रामगढ़ एसपी अजय कुमार हमेशा तत्पर रहे हैं। रामगढ़ जिले में स्थापना के बाद ही एसपी अजय कुमार ने डोडा तस्करों पर नकेल कसना शुरू कर दिया था। रामगढ़ जिले में उनका कार्यकाल लगभग एक वर्ष पूरा हो चुका है। इतने दिनों में उन्होंने डोडा तस्करों के लगभग सारे दांव को पछाड़ा है। अब तक उन्होंने लगभग छह हजार किलोग्राम डोडा जप्त कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

उन्‍होंने जिले में पिछले एक वर्ष में लगभग तीन करोड़ का डोडा जब्‍त किया है। इस कार्रवाई से उन्होंने यह साफ संकेत दिया है कि तस्करों की दाल यहां नहीं गलने वाली।

गांवों से लेकर मुख्य मार्ग तक हुई कार्रवाई

डोडा तस्करों ने रामगढ़ जिले के हर उस रूट को अपना कॉरिडोर बनाने का प्रयास किया, जहां से पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पाए। लेकिन तस्करों के हर मंसूबे को रामगढ़ एसपी अजय कुमार की पैनी निगाह ने असफल कर दिया। एनएच-33 हो या एनएच 23, पतरातू जैसा ग्रामीण इलाका हो या मांडू और कुजू का क्षेत्र। यहां तक की रजरप्पा क्षेत्र में भी एसपी की सतर्कता से डोडा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। रामगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में ं डोडा तस्करों को पकड़ने में छह बार सफलता हासिल की है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top