Uttrakhand

नदी महोत्सव का शुभारंभ, अधिकारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

शपथ दिलाते हुए सीडीओ

हरिद्वार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में नमामि गंगे परियोजना के तहत नदी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आज मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने नमामि गंगे घाट पर किया।कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी, नगर निगम व नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी एवं कार्मिक स्वच्छता व श्रमदान अभियान में शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि मां गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को साफ एवं स्वच्छ रखने के उद्देश्य से एवं नदियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जनपद में आज से सितंबर 2025 तक ग्राम स्तर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेंगे जिसमें मां गंगा के सभी घाटों की सफाई कराई जायेगी। इसके साथ ही ग्राम स्तर तक भी नमामि गंगे परियोजना एवं जिला पंचायत राज विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें लोगों को नदियों को साफ एवं स्वच्छ रखने एवं सिंगल यूस प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने अवगत कराया की नदियों के संरक्षण में मानव जीवन के योगदान के संबंध में शिक्षा विभाग के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं से निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर आकांक्षा कोण्डे ने उपस्थित अधिकारियों एव कार्मिकों को नदियों को साफ स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी मित्तल, नगर निगम के कार्मिक सहित नमामि गंगे परियोजन के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top