Haryana

हिसार:भाजपा में संगठन ही सर्वोपरि, आमजन की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाना हमारा प्रमुख उद्देश्य : कृष्ण बेदी

बैठक में उपस्थित मंत्री कृष्ण बेदी एवं अन्य नेता।

भाजपा की संगठनात्मक बैठक आयोजित, मंत्री कृष्ण बेदी सहित अनेक वरिष्ठ नेता हुए शामिलहिसार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला हिसार के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने की, जबकि हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री कृष्ण बेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।यह बैठक संगठनात्मक विषयों, भावी योजनाओं एवं आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व मंत्री अनूप धानक व मेयर प्रवीण पोपली सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री कृष्ण बेदी ने मंगलवार काे कहा कि पार्टी का संगठन पर्व हाल ही में सम्पन्न हुआ है, जिसके अंतर्गत बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक की कार्यकारिणियों का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों को भाजपा की रीति-नीति और विचारधारा से अवगत कराना हमारी प्राथमिकता है। भाजपा संगठन को सर्वोपरि मानती है और आमजन की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि 125 वर्ष पुरानी कांग्रेस की वर्तमान स्थिति देश की जनता के सामने है। यदि सरकार की नीयत और नीति साफ हो, तो कठिन से कठिन कार्य भी सहजता से पूरे किए जा सकते हैं। यही भाजपा के शासन में साकार हो रहा है। बैठक में जिले के विधायक, पूर्व प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मीडिया विभाग के सुरेश गोयल धूपवाला ने बताया कि बैठक में जिला महामंत्री सतवीर वर्मा, जिला महामंत्री कृष्ण सरसाना, जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, जिला उपाध्यक्ष रामफल नैन, कार्यालय प्रमुख सुरेन्द्र सिंह सैनी, जिला सचिव एडवोकेट कृष्ण खटाना, कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, प्रदेश दस्तावेजी प्रमुख प्रवीण जैन, मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, दीपक अग्रवाल व राहुल सैनी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top